हल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ हल्द्वानी बड़ी मंडी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.
मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया हैं. बताया जा रहा की घटना 26 नवंबर की रात की है. मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी और ई-रिक्शा चालक उसे बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में ले गया जहां अपने एक अन्य साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नही घटना की अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को रात में ही सड़क पर छोड़ दिया जहां पूरी रात को सड़क पर ही पड़ी रही.