हल्द्वानी : अज्ञात चोरों ने नींद में परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों के जेवरात चुराए

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने इंद्रजीत गार्डन, सुभाषनगर भोटिया पड़ाव में स्थित एक दोमंजिला मकान में घुसकर कारोबारी कुलदीप सेठी और उनके परिवार को नींद में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर आठ तोला सोने के जेवरात, जिसमें अंगूठी, कढ़ा, सोने की चेन और साढ़े तीन तोले का हार शामिल था, चोरी कर लिए।

परिवार को चोरी की जानकारी तब हुई जब नशीले पदार्थ का असर कम हुआ और सुबह बच्चों का अलार्म बजा। अलार्म से उठने पर पूरे परिवार को धुंधला दिखाई देने लगा और चक्कर भी आ रहे थे। मुंह धोकर अंदर आए तो देखा कि अलमारी से आभूषण गायब हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना शुरू कर दिया।

 

 

कुलदीप सेठी ने पुलिस को बताया कि वह और उनका बेटा इंद्रजीत रात में दरवाजे के पास सो रहे थे। रात दो से तीन बजे के बीच चोर जाली के दरवाजे को काटकर घर में घुसे और नींद में सोए परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाया। उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने किसी स्प्रे या नशीली गैस का इस्तेमाल किया।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि घटनास्थल चौकी से सिर्फ 200 से 300 मीटर दूर है। इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद रहे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों के नामों पर पूछताछ जारी है।

कुलदीप के अनुसार चोरी किए गए जेवरात की कीमत लाखों में है और बच्चों की पढ़ाई के लिए रखे गए महत्वपूर्ण आभूषण भी चोरी में शामिल हैं। पड़ोसियों और परिवार वालों ने पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम भी बताए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुँचने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें