पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस संग एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चैकिंग के दौरान के युवक से तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश रस्तोगी पुत्र राम अवतार रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर हल्द्वानी बताया। पुलिस युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है। इस दौरान पुलिस टीम में उपनि भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, अरूण राठौर और ललित मेहरा शामिल रहे।