हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-आज हजारों छात्रों की पढ़ाई होगी प्रभावित, शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल।

हल्द्वानी। जिले के शिक्षकों ने पदोन्नति और स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी न होने पर नाराजगी जताते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। सोमवार से शुरू होने वाली इस चॉकडाउन हड़ताल के चलते कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले लगभग 45 हजार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका है।

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि लंबे समय से पदोन्नति की मांग उठाई जा रही है, लेकिन शासन और विभाग की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जबकि ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। कई शिक्षक वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं, जिससे न केवल वे पदोन्नति के लाभों से वंचित हैं बल्कि मानसिक दबाव भी महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया भी तय समय बीत जाने के बाद अब तक पूरी नहीं हुई है, जिससे शिक्षक वर्ग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले 18 अगस्त से चॉकडाउन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो 25 अगस्त से ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना और घेराव आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें