

हल्द्वानी। रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में शनिवार को एक खाली प्लॉट से युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुभाष, निवासी कलकत्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में सोने की कारीगरी का काम करता था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।