हल्द्वानी;- होलिका ग्राउंड के चारों ओर नॉन वेल्डिंग जोन घोषित….आदेश जारी।

विगत दिवस होलिका ग्राउंड में मूर्ति खंडित मामले के बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड पर आया है, जिसके बाद नगर निगम ने अब होलिका ग्राउंड के चारों ओर नॉन वेल्डिंग जोन घोषित कर दिया है। अब होलिका ग्राउंड के चारों ओर कोई भी फड़ ठेला लगाना पूर्ण रूप से प्रबंध कर दिया गया है। यह आदेश नगर आयुक्त विशाल मिश्रा द्वारा लिखित रूप में जारी किया गया है।

सम्बंधित खबरें