काठगोदाम हाईडिल गेट के निकट गुरुवार आधी रात भद्यूनी की पहाड़ियों में हुई जोरदार बारिश से देवखड़ी नाला और काठगोदाम में कलसिया नाला अचानक उफना गया। इस बीच तेज बहाव में एक युवक बुलेट समेत बह गया। जबकि कलसिया नाले का पानी घरों में घुसने से 50 से अधिक लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा। देर रात तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी रहीं।गुरुवार रात करीब 11 बजे पहाड़ों में हुई तेज बारिश के कारण देवखड़ी और कलसिया नाला उफान पर आ गया। कॉलटैक्स और हाईडिल गेट मोड़ के बीच में देवखड़ी नाला उफान पर आने से आसपास के घरों में दहशत फैल गई। लोग अपने घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। इस बीच यहां काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय बुलेट सवार आकाश सिंह पहुंचा। लोगों ने उसे पानी के तेज बहाव को देखते हुए देवखड़ी नाला पार करने से मना किया।पर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नहीं माना और जबरन तेज बहाव के बीच से बाइक निकालने लगा। मगर पानी के तेज बहाव से बुलेट असंतुलित होकर गिर गई और वह बुलेट सहित बह गया।
सम्बंधित खबरें
उत्तराखंड :नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 20, 2025
उत्तराखंड: पड़ोसी की करतूत, बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया वीडियो,आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 15, 2025