भीमताल । हरेला मेला आज माननीय सांसद अजय भट्ट हरेला मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। कुमाऊनी छोलिया नृत्य के साथ 6 दिवसीय हरेला मेला शुभारंभ हुआ।
उत्तराखंड में लोक परम्परा कृषि व सुख समृद्धि पर आधारित हरेला पर्व का अपना अलग ही महत्व हैं।सामाजिक ताने बाने के साथ जन कल्याण तथा पर्यावरण संरक्षण को दर्शाने वाली इस संस्कृति का जहा प्रकृति से सीधा संबंध है। वही इस त्यौहार को वर्ष का सबसे खुषहाली वाला दिन माना जाता हैं।
इस कारण भीमताल में कई दशकों से हरेले मेला का आयोजन हो रहा है। नगर पालिका के तत्वावधान में छः दिन तक लगने वाले हरेले मेले की शुरूआत हो गयी है। आयोजन समीति द्वारा मेले में कई सांस्कृति कार्यक्रम किये गये है।
वही मुख्य मंच पर कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति देख कर लोगो को बैठना पर मजबूर कर दिया वही बहार से आये व्यापारी ने अपनी दुकाने लगाई है ।वही मेले का शुभारंभ करने पहुँचे नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि दुनिया भर में आज पर्यावरण बचाने की बात कही जा रही है।हमारे पूर्वजों ने हरेला पर्व के ज़रिए पहले ही पर्यावरण को बचाने की पहल कर दी थी और आज हमे हरेला पर्व जैसे पर्वो को संजो के रखने और प्रति व्यक्ति को एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए