

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड सहकारी समितियों के निबंधक संजय कुमार द्वारा जारी आदेशानुसार, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पूर्व में उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लिमिटेड, हल्द्वानी का प्रशासक नियुक्त किया गया था।
अब, उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, डेरी विकास निदेशक, हल्द्वानी को फैडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तब तक प्रभावी रहेगी जब तक फैडरेशन की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो जाता।
