उत्तराखंड: देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, अब तक 30 शव बरामद, 10 लापता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बादल फटने की खबरें भी परेशान कर रही है।

बारिश से तबाही

 

देहरादून में बीते दिनों सोमवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहस्रधारा के पास कारलीगढ़ में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान से सड़क, पुश्ते और पुल बह गए, जबकि रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कालोनियां जलमग्न हो गईं। घर मलबे में दब गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दून घाटी में आई आपदा में अब तक 30 लोगों के शव बरामद हुए है। चौथे दिन झारखंड निवासी विरेंद्र सिंह का शव मजाडा में मिला। वहीं, मसांदावाला कैंट से लापता प्रीतम सिंह पुत्र गंगावासी निवासी अमरोहा का शव सहारनपुर क्षेत्र और पुष्पेंद्र पुत्र प्यारेलाल निवासी अमरोहा का शव हरियाणा के यमुनानगर से बरामद हुआ। लापता लोगों को तलाशने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मोर्चा संभाले हुए हैं। अभी तक कुल 10 लोग लापता हैं।

SDRF, NDRF समेत अन्य एजेंसियां मौजूद हैं और रेस्क्यू जारी है।

 

सम्बंधित खबरें