

देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की खबरें आजकल जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बटोर रही है। ताजा मामला एक फाइटिंग वायरल वीडियो का है।जिसमे देहरादून के सहस्त्रधारा में रविवार को नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर हाथा पाई हो गई। इस दौरान युवक-युवतियों के बीच बेल्ट और लात घूंसों से जमकर बौछार हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक और युवतियां देहरादून के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन युवक गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां सवाल यह उठ रहा है की अच्छे समाज से ताल्लुक रखने वाले अच्छे और हाई-फाई स्कूलों में शिक्षा हासिल करने के बाद इन युवाओं का यह हाल ऐसा क्यों हैं- ?
