सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले हल्द्वानी में हाई अलर्ट — बनभूलपुरा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक

बनभूलपुरा,

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले हल्द्वानी में हाई अलर्ट — बनभूलपुरा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह सील

हल्द्वानी। रेलवे भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े बहुचर्चित मामले में बुधवार को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से पहले हल्द्वानी जिला प्रशासन पूर्ण सतर्क मोड में आ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और बनभूलपुरा क्षेत्र को जीरो ज़ोन घोषित कर दिया गया है।

 

🔴 बनभूलपुरा 13 घंटे तक सील

बुधवार सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक बनभूलपुरा क्षेत्र में किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इलाके को चारों ओर से सील किया जाएगा और केवल प्रशासनिक टीमें ही अंदर-बाहर जा सकेंगी।

भारी वाहनों पर जिले में प्रवेश रोक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी सख्ती से लागू किया है—

 

सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जिले में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित।

सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को छूट।

अन्य सभी वाहनों को सीमाओं पर ही रोकने के आदेश।

जिले में आज लागू रहेगा विशेष ट्रैफिक डायवर्जन

रामपुर व रुद्रपुर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा–दिनेशपुर मोड़–एनएच-109 नए बाईपास से किच्छा–सितारगंज–खटीमा होते हुए भेजे जाएंगे।

बरेली व किच्छा रोड से आने वाला ट्रैफिक किच्छा–सितारगंज–खटीमा की ओर डायवर्ट।

नगला तिराहा से नैनीताल जिले में प्रवेश पूरी तरह बंद।

काशीपुर-बाजपुर से आने वाले वाहन रुद्रपुर–किच्छा–खटीमा रूट से गुजरेंगे।

पर्वतीय जिलों से मैदानी क्षेत्रों की ओर आने वाले वाहनों को चंपावत–टनकपुर रोड का उपयोग करने की सलाह।

हल्द्वानी शहर के भीतर भी कई रूट बदले गए हैं, जिसमें तीनपानी फ्लाईओवर, नारीमन, पंचक्की, कालाढूंगी तिराहा आदि प्रमुख पॉइंट शामिल।

सुरक्षा मोर्चे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 गिरफ्तार, 15 को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मंगलवार शाम तक 15 लोगों को शंका के आधार पर गिरफ्तार किया है। इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

मौलाना असीम कासमी पर बड़ी कार्रवाई

सुरक्षा एजेंसियों की नजर जिन व्यक्तियों पर पिछले कई दिनों से थी, उनमें मौलाना मोहम्मद असीम कासमी सबसे प्रमुख नाम रहा।

 

पुलिस का मानना है कि उनकी पहचान और प्रभाव के चलते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो सकते हैं।

कानून-व्यवस्था की दृष्टि से उन्हें 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है।

15 अन्य लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें दो मौलाना भी शामिल हैं।

एसपी सिटी मनोज कत्याल के अनुसार, पुलिस उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जो फैसले के बाद माहौल करने या भीड़ जुटाने की कोशिश कर सकते हैं।

 

शहर में चौतरफ़ा सुरक्षा—

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात।

पीएसी, एसडीआरएफ और रिजर्व फ़ोर्स की भी तैनाती।

लगातार फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन।

ड्रोन सर्विलांस व सीसीटीवी इंटिग्रेशन को एक्टिव किया गया।

सम्बंधित खबरें