

उत्तराखंड दौरे में आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 19 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को एक लाख करोड़ निवेश का ग्राउंडिंग समारोह होगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम रूद्रपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे गृह मंत्री अमित शाह बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे। उद्योग विभाग ने ग्राउंडिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए रुद्रपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी है।
रुद्रपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू
रिपोर्ट्स के लिए दरअसल विनय शंकर पांडे ने बताया कि 8 और 9 दिसम्बर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई थी। उसमें 3 लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। इसकी दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पहले हुई थी जिसमें पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। दूसरा मुख्यमंत्री ने किया था। तीसरा और फाइनल आगामी 19 जुलाई को देश के गृह मंत्री करेंगे।