देहरादून: देहरादून में हुए भीषण सड़क हादसे में छह छात्रों की जान चली गई है। यह हादसा ओएनजीसी चौक पर देर रात एक ट्रक और इनोवा कार की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में मारे गए सभी छात्र कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के थे। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। दून अस्पताल में जगह की कमी के कारण कुछ शवों को इंद्रेश अस्पताल भेजा गया।हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।मुख्य बिंदु:* देहरादून में भीषण सड़क हादसा* ट्रक और इनोवा कार की टक्कर* छह छात्रों की मौत* एक घायल* ट्रक चालक फरार* मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष* शव दून और इंद्रेश अस्पताल में
सम्बंधित खबरें
हल्द्वानी: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर हल्द्वानी में उमड़ा जन सैलाब
December 10, 2024
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बलों ने टर्मिनल को खाली कराया
December 10, 2024
हल्द्वानी: गढ़वाली और कुमाऊनी रिश्तों पर आधारित फिल्म “गढ़ कुमौ” का पोस्टर हुआ लॉन्च
December 10, 2024