हनीट्रैप कर वसूली करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

रुदपुर। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली खटीमा पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये अवैध रूप से धन वसूली करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 अक्टूबर को वादी जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी वार्ड नंबर-14, खटीमा, ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि ने उन्हें पूजा के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उन्हें नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बनाए गए। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर अब तक 2,57,000 रुपये और एक मोबाइल फोन वसूला गया।

सम्बंधित खबरें