सरकारी नौकरी करने वालों के लिए मतलब की खबर है जिलाधिकारी चंपावत कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार, वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक की अस्थाई भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू किए जा रहे हैं।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए सी.एस.आई.आर भारत पैट्रोलियम संस्थान, उत्तराखंड देहरादून के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक की अस्थाई भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार के आधार पर) लिए जा रहे हैं। जिसमें अभ्यर्थी की आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी विज्ञान में स्नातक के साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 50 वर्ष नियत की गई है। इसके लिए 7 जून 2024 शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे सी.एस.आई.आर भारत पेट्रोलियम संस्थान मोहकमपुर, हरिद्वार रोड, देहरादून में साक्षात्कार होगा।
चयनित अभ्यर्थियों को ग्राम भिंगराड़ा, ब्लॉक पाटी जनपद चंपावत में काम करना होगा।