केवाईसी नहीं हुआ तो हो सकता हैं, राशन बंद

हल्द्वानी। जिले में अब तक 28 हजार कार्डधारक बिना केवाईसी राशन ले रहे हैं। अगर इन कार्डधारकों का केवाईसी नहीं हुआ तो इनका राशन बंद हो सकता है।

पारदर्शिता और पात्र को लाभ देने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राशन कार्ड की केवाईसी कराने पर जोर दे रहा है। जिले में 2,45,549 कार्डधारक है। विभागीय अधिकारियों को मई से अगस्त तक तीन बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद 28,525 कार्डधारकों की केवाईसी नहीं हुई है। केवाईसी नहीं होने से भविष्य में राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिले को नए पूर्ति निरीक्षक मिले हैं। सभी पूर्ति अधिकारियों को 30 अगस्त तक शेष कार्डधारकों की केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्डधारकों से भी रामपुर रोड पर टीवीएस शोरूम के पास स्थित विभागीय कार्यालय में पहुंचकर केवाईसी कराने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें