बरेली: अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता एवं रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी से किसी आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जब पद नहीं मिला तो पैसे मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जूना अखाड़ा ऋषिकेश के एक आचार्य पर भी आरोप है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चौपुला निवासी जगदीश पाटनी ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में हार्टमन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह से उनकी जान पहचान है। शिवेंद्र ने उन्हें दिल्ली के उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग और ऋषिकेश के जूना अखाड़ा के आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया और बताया कि दोनों के राजनीतिक संबंध अच्छे हैं। ये लोग सरकार में या किसी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिला देंगे।
आरोपियों की बातों में आकर उन्होंने पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी मुलाकात हिमांशु से ओएसडी बताकर कराई। हिमांशु ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। दिवाकर ने 5 अप्रैल को अपनी पत्नी प्रीति गर्ग के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस तरह आरोपियों ने पांच बार में उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए और आश्वासन देते रहे कि जल्द कार्य हो जाएगा।