हल्द्वानी ।विगत दिवस पूर्व हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हुई दो छात्राओं के मामले में रविवार को परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। बता दें कि छात्राओं को लापता हुए आज चौथा दिन है। 4 दिन बाद भी पुलिस को छात्राओं और आरोपी किशोर के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन पर बैठे दोनों छात्रों के परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। यहां तक की पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे तक लगा डाले। परिजनों की मांग है कि एसएसपी खुद उन लोगों से आकर बातचीत करें। साथ ही मामले में हो रही कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी जानकारी दें। वहीं दूसरी तरफ खबर लिखे जाने तक एसएसपी तो दूर आक्रोशित परिजनों से मिलने के लिए एसपी सिटी या सीओ भी नहीं पहुंचे। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस के द्वारा किया कार्रवाई की जाती है और लापता हुई नाबालिक लड़कियों को पुलिस कब तक सकुशल बरामद कर पाती है।
सम्बंधित खबरें
उत्तराखंड :नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 20, 2025
उत्तराखंड: पड़ोसी की करतूत, बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया वीडियो,आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 15, 2025