रानीखेत में युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के खड़ी बाजार में सुनार की दुकान में काम करने वाले बंगाली युवक अयान पूले पुत्र वासुदेव पूले मूल निवासी धन्ताकारी दक्षिणपुर उगली वेस्ट बंगाल रानीखेत में अपने एक रिश्तेदार के यहाँ काम सीखता है। युवक पर आरोप है कि मौका मिलने पर उसके क्षेत्र कि एक युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। मामले में पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच महिला एसआई ने शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें