उत्तराखंड में ‘न्याय मित्र हेल्पलाइन’ का उद्घाटन, नागरिकों को मिलेगी मुफ्त कानूनी सहायता

देहरादून/नैनीताल। मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के कर कमलों से ‘न्याय मित्र हेल्पलाइन’ का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति रही। न्याय मित्र हेल्पलाइन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन शामिल हैं। इसके माध्यम से उत्तराखंड के नागरिक मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे और स्थायी लोक अदालतों में अपने मामले दर्ज करा सकेंगे। इस पोर्टल का निर्माण मुख्य सचिव के निर्देशन में आई०टी०डी०ए० की सहायता से किया जा रहा है और अगले दो महीनों में इसे जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें