

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके चलते चेकपोस्टों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
प्रशासन अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही देर रात चेकपोस्टों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित आवागमन को तुरंत रोका जा सके। तहसील के दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब उत्तराखंड में भी बीमारी फैल चुकी है। वहां हजारों की संख्या में मुर्गियों की मौत हो रही है। ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने बैठक कर बॉर्डर चौकियों पर निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।