भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकु सिंह ने किए बाबा

भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह आज सुबह कैंची धाम पहुंचे।रिंकू सिंह ने वहाँ पहुँचकर नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। बाबा की शिला के पास बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। रिंकु सिंह ने मन्दिर समिति को बताया कि कैची धाम के बारे में उन्होंने बहुत सुना था। उन्होंने कहा की जितना सुना था उससे ज्यादा मन्दिर में आकर शान्ति मिली है है। नीब करौरी बाबा हर किसी पर कृपा बरसाते है। इससे पूर्व विराट कोहली भी बाबा की दर्शन को आ चुके है ।देश व विदेश के लोग हर साल हजारों की संख्या में आकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। रिंकु ने कहा कि जल्द ही बाबा के दर्शनों के लिए दोबारा कैची धाम आएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें