जाॅब अलर्ट: UPSC में निकली भर्ती, मंत्रालयों में अधिकारी बनने का शानदार मौका, देखें डिटेल्स

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अधिकारी लेवल की नौकरी के लिए सीधी भर्ती निकाली है

इन पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें सचिव, उप सचिव और निदेशक के पद शामिल हैं। ये भर्तियां 24 केंद्रीय मंत्रालयों में की जाएंगी, जिसके लिए निजी क्षेत्र के कर्मचारियों सहित अन्य सभी लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। यूपीएससी द्वारा जारी किए गए इन पदों में 10 संयुक्त सचिव पद और 35 निदेशक/उप सचिव पद शामिल हैं। संयुक्त सचिव के पदों के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं। उनमें वित्त मंत्रालय में दो पद, गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एक-एक पद शामिल हैं। वहीं, निदेशक/उप सचिव पदों के लिए मांगे गए आवेदनों में कृषि मंत्रालय में 8 पद, शिक्षा मंत्रालय में 2 पद और विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक-एक पद शामिल हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट यानी अनुबंध के आधार पर की जाएंगी, जिसकी अवधि तीन साल होगी. हालांकि परफॉर्मेंस और जरूरत के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट को 5 साल तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

देखें वेबसाइट

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख: 17 सितंबर 2024 है।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English