जागेश्वर में 16 जुलाई से शुरू होगा प्रसिद्ध श्रावणी मेला, सीएम को करेंगे आमंत्रित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

अल्मोड़ा जागेश्वर धाम में प्रसिद्ध श्रावणी मेला 16 जुलाई से शुरू होगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला 16 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले को लेकर जिलाधिकारी व अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर समिति विनीत तोमर द्वारा टीआरसी जागेश्वर में जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों तथा पुजारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान बैठक में मेले को भव्य बनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा श्रृद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने समेत अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अराजकता फैलाने वालों एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी किए जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं।

जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए तथा इस अवधि में लगातार चिकित्सक की तैनाती बनी रहने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। खाद्य विभाग एवं आबकारी विभाग को लगातार सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी न हो। इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी जैंती भनोली एनएस नगन्याल, जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, तहसीलदार बरखा जलाल, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, मंदिर पुजारी गण, संबंधित अधिकारी, स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, व्यापार मंडल और स्थानीय जनता, पुजारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें