UKPSC NEWS: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की घोषणा की है। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी त्रुटि को ठीक करने के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन का विकल्प उपलब्ध होगा।