
नई दिल्ली। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को गुरुवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। फिलहाल, वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज हैं। शुक्रवार को मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानथन नरेंद्र के 62 साल की उम्र पूरी होने पर पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभालेंगे। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस गुप्ता की सिफारिश की थी।









