राजधानी देहरादून के प्रेमनग में एक कलयुगी बेटे ने मां की गला दबाकरहत्या कर दी। और हत्यारे बेटे ने अपने फौजी भाई को फोन करके कहा कि मां ने सुसाइड कर लिया है लेकिन पूरी घटना की पोल खुल कर रह गईl
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में थीं। शुक्रवार देर रात बेटे अजय सिंह बिष्ट से चंद्रा देवी की बहस हुई थी। बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। फौजी बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर है।
पूछताछ में पता चला कि अजय किसी बीमारी से ग्रसित था। रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर हत्या कर डाली। हालांकि अभी कोई भी बयान पुलिस अधिकारी का सामने नहीं आया है पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।