![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2024/06/navbharat-times-780x470.jpg)
![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BarbellBlazeGym.jpeg)
नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम का सौंदर्यीकरण अब और भव्य होगा। मानसखंड योजना के तहत धाम के विकास के लिए 42 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस बजट से धाम में पार्किंग, हेलीपैड, ध्यान केंद्र और पुल जैसी कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।पार्किंग से दूर होगी जाम की समस्या:कैंची धाम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने आते हैं। बढ़ती संख्या में श्रद्धालुओं के कारण यहां अक्सर जाम की समस्या रहती थी। इस समस्या के समाधान के लिए धाम में एक बड़ी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा जिसमें लगभग 700 वाहन खड़े हो सकेंगे।हेलीपैड और ध्यान केंद्र भी होंगे विकसित:पार्किंग के ऊपर एक हेलीपैड भी बनाया जाएगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए एक शांत वातावरण में ध्यान करने के लिए एक ध्यान केंद्र भी विकसित किया जाएगा। मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मंदिर के बाहर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा।मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने इस परियोजना को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उनके निर्देश पर ही इस परियोजना के लिए बजट को मंजूरी दी गई है।लोक निर्माण विभाग जुटा है:प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल ने इस परियोजना के लिए 14 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। विभाग ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा:इस सौंदर्यीकरण परियोजना से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें अब मंदिर तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वे शांति से ध्यान कर सकेंगे और मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।मानसखंड योजना का हिस्सा:कैंची धाम का सौंदर्यीकरण मानसखंड योजना के तहत किया जा रहा है। इस योजना के तहत कुमाऊं क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है।
![Ad](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-HemaBhatt.jpeg)