वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधमसिहंनगर के आदेशानुसार वारण्टियों की धरपकड़/गिरफ्तारी के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में माननीय न्यायालय काशीपुर से जारी वारण्टों के अनुपालन में दिनांक 24-12-2024 को निम्नलिखित वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।
*सूची गिरफ्तारशुदा वारंटी*
1- संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रम्पुरा, थाना काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर- अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम
2- विष्णु पुत्र पंचानन निवासी भट्टा कालोनी, थाना काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर- अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
3- सुखविन्दर सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी जगतपुर, थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर- अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम
4- गजेन्द्र सिंह पुत्र रामफल निवासी जुड़का नं० 2, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर- अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट।
5- बलवीर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी दोहरी वकील, थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0।
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर।
2- उ0नि0 चन्दन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर
3- का ० 683 जगदीश पपनै, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर
4- का० 860 मुकेश कुमार, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर