कशिश हत्याकांड मामला: हल्द्वानी की सड़क पर उतरे लोग, आरोपी के खिलाफ की फांसी की मांग

हल्द्वानी। नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए 14 साल बाद एक बार सैकड़ों लोग सड़कों पर उत्तर आए। नन्ही परी के साथ हुई हैवानियत के आरोपी के बरी होने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग पहाड़ी आमीॅ संगठन के बैनर तले तमाम तिकोनिया स्थित बुध पार्क में एकजुट हुए। इनमे लोक कलाकारों के साथ ही विभिन्न राजनितिक दलों और सामाजिकी संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। बुद्ध पार्क से जुलूस निकालने से रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके बाद तमाम लोग बुद्ध पार्क से जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को कठोर सजा नहीं दी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

बता दे कि नवंबर 2014 में अपने परिजनों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने शीशमहल हल्द्वानी आयी पिथौरागढ़ की छह साल की मासूम नन्ही परी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 25 नवंबर को मासूम का शव गौलापार में झाड़ियों में पड़ा मिला था। मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी बेतिया बिहार के रहने वाले डंपर चालक अख्तर अली को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों जहानाबाद पीलीभीत निवासी प्रेमपाल वर्मा और रुद्रपुर निवासी जूनियर मसीह को गिरफ्तार किया गया था। पॉक्सो कोर्ट ने मुख्य आरोपी अख्तर अली को फांसी की सजा, प्रेमपाल को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जूनियर मसीह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने भी आरोपी की सजा बरकरार रखी थी। अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां से मुख्य आरोपी को बरी कर दिया गया है। आरोपी को बरी किये जाने को लेकर एक बार फिर आक्रोश बढ़ गया है।

गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग बुद्ध पार्क में एकजुट हुए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर जुट गया। प्रदर्शनकारी जैसे ही जुलूस निकालने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनी। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे और वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को विधायक सुमित हृदयेश, लोक कलाकार श्वेता महरा, इंदर आर्य, प्रियंका मेहरा, गोविंद दिगारी, प्रमोद बोरा, पुष्कर मेहर, गोकुल मेहरा, राकेश खनवाल, कमल मेहरा, पवन पहाड़ी, ललित जोशी, राजेंद्र कांडपाल, भुवन पांडे, विनोद शाही, प्रेमा मेर, भगवंत सिंह राणा, अंजू पांडे, दीपा पांडे, कविता जीना जोगिंदर राणा, योग्यता बनोला, कंचन रौतेला, शैलेंद्र दानू, गोविंद अधिकारी, पूजा रौतेला, विनोद कार्की, रविंद्र, हिमांशु कबड़वाल आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें