खटीमा (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड के सात जनपदों में आज और कल भारी और अत्यंत भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच पहाड़ी जनपदों में बारिश शुरू हो गई है।

खटीमा (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड के सात जनपदों में आज और कल भारी और अत्यंत भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच पहाड़ी जनपदों में बारिश शुरू हो गई है।

उधमसिंह नगर के खटीमा में बारिश का पानी बाजार में आ घुसा। यहां शहर की सड़कों पर पानी भर गया। खटीमा का स्वास्थ्य केंद्र हो या यहां के तमाम बाजार हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई पड़ रहा था।

समाचार लिखे जाने तक खटीमा शहर के कई हिस्सों से पानी उतर गया है। दर असल शहर के किनारे से हाईवे का निर्माण होने से पूरा शहर गहराई में चला गया है।

ऐसे में खटीमा शहर से पानी की निकासी को रास्ता नहीं बचा है। यही वजह है कि हल्की सी बारिश होने के कारण शहर में पानी भर जाता है।

सम्बंधित खबरें