एक लाख रुपए की नकदी के साथ सट्टा किंग गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी को आज फिर सफलता मिली है। इस संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र से एच लाख रुपए की नकदीकरण के साथ सट्टा किंग और उसके दो साथी गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाये जाने एवं जुआ/सट्टा आदि खेलने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गली से तीन में अभियुक्तों को लाखों की सट्टा पर्ची के साथ सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

सम्बंधित खबरें