काशीपुर (उधम सिंह नगर)। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने शुक्रवार शाम “अपना घर” सोसायटी परिसर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने सोसाइटी में रहने वाले परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। चौकी प्रभारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोहरे का प्रकोप बढा है, ऐसे में अपराधी तत्व अक्सर मौके का फायदा उठाकर गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परिवारों को घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। इसके अलावा यदि कहीं बाहर जा रहे हो तो खिड़की दरवाजे बंद करें और जरूरत हो तो सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए। चौकी प्रभारी ने यह भी कहा कि परिवार के गतिविधियों की जानकारी यानी कहीं आने जाने संबंधी किसी प्रकार की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल ना किया जाए। इस तरह की सूचनाओं का अपराधी तत्व नाजायज फायदा उठा सकते हैं। चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि सोसाइटी परिसर के अंदर यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। मीटिंग के दौरान बड़ी तादात में सोसाइटी में रहने वाले परिवारों के अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार व चौकी के तमाम पुलिस स्टाफ भी मौजूद थे। टूटे बाउंड्री वॉल की मरम्मत व मेन गेट पर बैरिकेटिंग जरूरी, अपना घर सोसाइटी के पदाधिकारी को पुलिस के अधिकारियों ने आपराधिक गतिविधियों के प्रति सचेत करते हुए कहा कि चारदीवारी पर बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। समिति के अंदर प्रवेश करने वाले अथवा सोसाइटी से बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मुख्य गेट पर बाकायदा एंट्री की जाए। मुख्य गेट पर चौकी प्रभारी द्वारा अपने स्तर से तीन सीसीटीवी कैमरे पूर्व में ही लगवाये जा चुके हैं, इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि अपना घर सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को तत्काल दुरुस्त कराया जाए ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व चारदीवारी को आसानी से पार न कर सके।
सम्बंधित खबरें
सरकारी नौकरी (उत्तराखंड) टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कॉर्पोरेशन में स्नातकों के लिए बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन।।
January 14, 2025
बागेश्वर में खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट सख्त, 124 मशीनें सीज, 160 खनन पट्टे धारकों को नोटिस जारी
January 11, 2025
वकीलों ने जजी कोर्ट के सामने मुखानी रोड को मिलने वाले आम रास्ते में लगाये गये लोहे के गॉर्डरों को लेकर आक्रोश जताया।
January 11, 2025