लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के 27 मेधावियों को 4.14 लाख रुपए छात्रवृत्ति आवंटित।

एलबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न संकायों के 27 मेधावियों को डीबीटी के माध्यम से 414000 रुपए की धनराशि आवंटित की गई। योजना के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार 414000 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई ।महाविद्यालय के छात्रवृत्ति नोडल ऑफिसर डॉक्टर पप्पू सागर ने बताया कि शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करके प्रथम चरण में स्नातक में नीलम जेठा,शालिनी सनवाल, साक्षी,आस्था राणा ,भूमिका जोशी,तथा स्नातकोत्तर स्तर में मनीषा भंडारी एवं महिमा सनवाल सहित कुल 27 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त होने पर समस्त मेधावी विद्यार्थियों द्वारा सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा समिति के सदस्य डॉक्टर हेमलता गोस्वामी,श्री हरीश जोशी डॉक्टर इंद्र मोहन पंत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मंजू मेहरा सहायक लेखाकार सुश्री शिवानी शाह का उक्त कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

सम्बंधित खबरें