लालकुआं। रेलवे के विस्तारीकरण को लेकर लालकुआं में पुनः अतिक्रमण हटाने के मामले में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा कल (आज) लालकुआं में रेलवे भूमि का संयुक्त सीमांकन करने एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारितकरण कार्य में आड़े आ रही भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी निर्देश के बाद एकत्र हुए नगरवासियों एवं व्यापारियों ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से भेंट करते हुए उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया, इसके बाद क्षेत्रीय सांसद द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करते हुए लालकुआं से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने की जोरदार मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल लालकुआं क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने से संबंधित कार्रवाई को रोक दें। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने सीएम धामी को बताया कि लालकुआं को पूर्व में कई बार उजाड़ा जा चुका है, यहां की जनसंख्या अब पहले से आधी रह चुकी है, क्योंकि पूर्व में वार्ड नंबर 5 के पीछे का भाग, बंगाली कॉलोनी और नगीना कॉलोनी क्षेत्र से सैकड़ो मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री से वार्ता करने के पश्चात सांसद अजय भट्ट ने बताया कि अब लालकुआं क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि रेल भूमि पहले अधिग्रहण की गई भूमि का पूरा उपयोग करें। क्योंकि पूर्व में ही रेलवे द्वारा आधे शहर को खाली करा कर वहां स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है, अभी भी भारी मात्रा में भूमि खाली पड़ी हुई है। जिसका उपयोग करने के बजाय पुनः अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कराकर लोगों में दहशत पैदा की जा रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से नैनीताल जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं। क्षेत्रीय सांसद से भेंट करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी जीवन कबडवाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, हरीश नैनवाल, उमेश तिवारी, संजीव शर्मा, मनोज मौर्य, खालिद बेग, अल्ताफ खान, नसीर अहमद, अमजद खान, शैलेंद्र सिंह, मुन्ना अंसारी और हरीश बिसौती सहित भारी संख्या में नगरवासी एवं व्यापारी शामिल थे।