रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। धाम में क्रिस्टल का हेली का रूडल ख़राब होने से पायलट ने इमरजेंसी लेंडिग की।
रुडर खराब होने से पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम में हैलीपेड के निकट ही मिट्टी में लैंडिंग करवाई। यह यात्रियों को लेकर केदारनाथ आ रहा था। सभी यात्री सुरक्षित है। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने किए केदार बाबा के दर्शनमुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड हाईकोर्ट जस्टिस रितु बाहरी ने गुरुवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए, तथा केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना कर विश्व एवं जन कल्याण की कामना केदार बाबा से की।गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंची, जस्टिस रितु बाहरी का जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा ने वीआईपी हैलीपैड पर स्वागत किया। जस्टिस रितु बाहरी तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से भी मुलाकात की !