चमोली :बदरीनाथ धाम के पास माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, 57 मजदूर मलबे में दबे

  • चमोली: उत्तराखंड राज्य में बदरीनाथ धाम के पास माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ) के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए हैं। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 47 मजदूरों की तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
  • बर्फबारी और बारिश के बावजूद, बचाव दल मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
  • यह घटना 2021 में हुए चमोली जिले के नंदा देवी ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर देती है, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई थी और कई लोगों की जान चली गई थी।
  • गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि, “माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बीआरओ के कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।
Ad

सम्बंधित खबरें