काठगोदाम में बड़ी चोरी का खुलासा, जंगल से बरामद हुए लाखों के ज़ेवर

नैनीताल/हल्द्वानी – काठगोदाम के खेड़ा इलाके में हुई जेवरात चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात गोलानदी के पास जंगल में एक गड्ढे से बरामद किए गए हैं। इस सफलता पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।

 

06 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता अजीम खान अपने परिवार के साथ बरेली गए थे। 08 मार्च को जब वे घर लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। उन्होंने तुरंत काठगोदाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद FIR नंबर 29/2025 धारा 305(1)/331(3)/317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

SSP नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

 

मामले में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट की अगुवाई में दो टीमों ने 100 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की।

 

27 मार्च को तीन आरोपियों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

चोरों ने कैसे किया अपराध?

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले घर का सर्वे किया और देखा कि ताला लगा है। 07 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चुराए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर जेवर दबा दिए। बाद में जब वे माल निकालकर ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

 

बरामदगी:

22 कैरट सोने का रानी हार

 

22 कैरट चौकर हार

 

सोने की नथ, कान के टॉप्स

 

चांदी की पायल, नजरी, नोट व पैन कार्ड

 

गिरफ्तार आरोपी:

देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा (20 वर्ष), हल्द्वानी

 

उज्जवल सिंह परगाई (22 वर्ष), हल्द्वानी

 

संदीप कुमार(20 वर्ष)हल्द्वानी

Ad

सम्बंधित खबरें