हल्द्वानी : निकाय चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन,कई पार्षद प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस…

हल्द्वानी में निकाय चुनाव के मद्देनजर आज नाम वापसी का दिन है लिहाजा कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के साथ वार्ड में 267 पार्षदों द्वारा नामांकन कराया गया था जिसमें से 9 नामांकन निरस्त हुए और अभी तक 8 पार्षद प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले चुके हैं। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा का कहना है कि आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है अब तक आठ पार्षदों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कल से निर्वाचन विभाग चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा और 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

सम्बंधित खबरें