गन्ना विकास समिति, हल्द्वानी में प्रबंधन चुनाव सफलतापूर्वक पूर्ण

हल्द्वानी । आज दिनांक 05.07.2025 को सहकारी गन्ना विकास समिति लि. हल्द्वानी में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया का आयोजन निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा की देखरेख में किया गया, जो पूरी तरह से पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-UCC लागू करने में यह जिला सबसे ऊपर

 

चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी प्रताप सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार को निर्विरोध चुना गया। इस चुनाव के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने कृषक हित में कार्य करने का संकल्प लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चुनावी प्रक्रिया में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, कृषकों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। चुनाव के अंत में समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए, भविष्य में भी किसानों के हित में कार्य करने का आश्वासन व्यक्त किया।

सम्बंधित खबरें