लालकुऑ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि में आज मुकेश सिंह बोरा का एकमात्र नामांकन होने पर उनका नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हो गया है। बता दें कि दुग्ध संघ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी संचालक मंडल के नौ सदस्यों के साथ ही अध्यक्ष पद पर भी सिर्फ एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर उम्मीदवार के रूप में इकलौता नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उत्पादकों एवं दुग्ध संघ के हित ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया।