काशीपुर। सर्राफा की दुकान के ताले तोड़कर चोर करीब सात किलो चांदी, सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
काशीपुर निवासी धर्मवीर राजपूत की सीमावर्ती यूपी के गांव बुढ़ानपुर थाना भगतपुर, मुरादाबाद में मां वैष्णों देवी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मगंलवार की रात करीब 2 बजे चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 12 हजार रुपये की नकदी, सात किलोग्राम चांदी और तीन तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए।
दुकान स्वामी का पुत्र शिवम गुप्ता वहां पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे मिले। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब सात लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर कर गए हैं। उसकी दुकान में रखी आभूषण रखने की तिजोरी मोबाइल टावर के पास पड़ी मिली।
सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में कुछ चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। तहरीर के आधार पर भगतपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।