युवती से दोस्ती कर किया दुराचार, बना दी अश्लील वीडियो

उत्तराखंड में सनसनीखेज और शर्मनाक घटना सामने आई है। हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी कंपनी के सहकर्मी युवक पर दुष्कर्म करने और वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, युवती ने शिकायत में बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है, जहां उसकी मुलाकात सचिन कुमार (निवासी शेरपुर, सहारनपुर) से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और एक दिन सचिन ने उसे गैस प्लांट चौकी के पास अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया, जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, सचिन ने युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English