सांसद अजय भट्ट ने गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये की मंजूरी का किया ऐलान

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 55 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है।

श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की अनुरोध की थी। इस संदर्भ में, केंद्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से सूचित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उक्त सड़क मार्ग के निर्माण हेतु 55 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

सांसद श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस लंबे समय से जर्जर पड़े मार्ग का पुनरोद्धार किया जाएगा, जो क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा।

 

Ad

सम्बंधित खबरें