देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रत्याशियों के लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर विशेष निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा है कि निकाय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च का हिसाब रखने के लिए बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य है।
इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को शनिवार और रविवार को भी अपनी शाखाएं खोलने के निर्देश दिए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि नामांकन और संबंधित निर्वाचन कार्य प्रभावित न हों।
आयोग ने सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी जमानत राशि जमा कर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करें। इस फैसले से प्रत्याशियों और निर्वाचन अधिकारियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।