नैनीताल : सीएम धामी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार (पीपीजे) में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हाईस्कूल के 161, इंटरमीडिएट के 49 और सीबीएसई के पांच मेधावियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके अंदर नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के विचारों को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। सीएम ने विद्या भारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि संस्था के देशभर में लगभग 13 हजार औपचारिक और 12 हजार अनौपचारिक विद्यालयों में करीब 35 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें से सात विद्यालयों को सैनिक स्कूल के रूप में विकसित करने का चयन किया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। राज्य में 20 मॉडल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही, इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से उच्च शिक्षण संस्थाओं में कंप्यूटर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, सीडीएस, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस मौके पर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, अखिल भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा और विद्यालय प्रबंधक श्याम अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मेधावियों और उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला।

 

सम्बंधित खबरें