कर्णप्रयाग में आफत की बारिश,भूधंसाव से दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, सड़क पर मलबा आने से, नैनीताल हाईवे भी बंद……

देवभूमि में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार देर रात से हो रही बारिश से कर्णप्रयाग मे जगह-जगह भूस्खलन हो गया है। भारी बारिश से कर्णप्रयाग अपर बाजार में भारी मलबा आने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे बंद हो गया है। वहीं, आईटीआई एप्रोच मार्ग भी मलबा और पेड़ आने से बाधित है।

जानकारी के अनुसार, अपर बाजार रोड पर कई जगह भूस्खलन से मलबा आ गया है। नारायणबगड़ बस स्टैंड मुख्य बाजार में भू धंसाव से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। और कई पर खतरा बना हुआ है। कई जगह हाईवे भी धंसने लगा है। कर्णप्रयाग गोचर के कमेड़ा में पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद है। मलबा खेतों में आने से कृषि भूमि बर्बाद हो गई है।

कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर सिमली जखेड़ गदेरे के पास भारी मात्रा में मलबा आने से एक कार फंस गई। वाहन चालक कार छोड़कर किसी तरह बाहर निकला।

सिमली रोड पर पेड़ दुकानों पर जा गिरा। वहीं इसके आस-पास बिजली के दो पोल भी लटक गए। जिससे बिजली की हाईटेंशन और लोटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे शहर में बिजली गुल है।

 

सम्बंधित खबरें