नैनीताल:ब्रिटिशकालीन भवन में भीषण आग, एक स्कूल सहित कई प्रतिष्ठान जलकर खाक

आग,

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल स्थित चीना बाबा चौराहे के नज़दीक मंगलवार शाम एक ब्रिटिशकालीन भवन में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से इस भवन में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूरी तरह जल गया , जबकि पॉपुलर टेंट हाउस, दीना होटल, नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर समेत अन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुँची है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम को सरस्वती शिशु मंदिर के कमरों से धुआँ उठता देख नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर के संचालक राजीव दुबे ने आग बुझाने के यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भवन लकड़ी का होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

 

सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, साथ ही अन्य स्थानों से भी वाहन बुलाए गए। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई और करीब साढ़े आठ बजे आग कुछ हद तक नियंत्रित हो सकी, हालांकि धुएँ का गुबार देर तक उठता रहा।

 

बताया गया कि यह भवन अशोक साह और आलोक साह बॉबी का है, जिसके भूतल में पॉपुलर टेंट हाउस, गीता आश्रम, दीना होटल और नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर संचालित होते हैं। भवन के पीछे की ओर मालिक का परिवार रहता है, जो हाल ही में लगी चोट के चलते इन दिनों हल्द्वानी में है।

आग बुझाने में देरी का कारण पवेलियन होटल के सामने हाईकोर्ट गेट के पास स्थित फायर हाइड्रेंट की पानी लाइन में कम फोर्स बताया गया। घटना स्थल पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जबकि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी आग बुझाने में सहयोग करते रहे।

 

 

सम्बंधित खबरें