सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल मोटर मार्ग पर पर्यटकों की कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे जंगल में पलट गई। हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा की गाजियाबाद के वैशाली निवासी सौरभ शर्मा, विवेक रावत, अवनीश सिंह और नीरज रावत कार से नैनीताल जा रहे थे। वन विभाग की नर्सरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पर्यटक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद सभी अपने घरों को चले गए।
गौरतलाब है की कालाढूंगी नैनीताल मार्ग आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं ऐसे में एक बार फिर से सड़क हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।